राजनांदगांव

जगदीशराम का निधन
30-Oct-2022 3:24 PM
जगदीशराम का निधन

राजनांदगांव, 30 अक्टूबर। ग्राम किरगी (अर्जुनी) निवासी जगदीशराम साहू (82 वर्ष) का 29 अक्टूबर को निधन हो गया। वहे अपने पीछे पत्नी गीता साहू सहित पुत्र नागेश्वर, राजेन्द्र, शिव, गजानंद साहू का भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में परिवारजन व ग्रामीणजन शामिल हुए।


अन्य पोस्ट