राजनांदगांव
जुआ खेलते 5 पकड़ाए
20-Oct-2022 2:48 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 20 अक्टूबर। जुआ-सट्टा के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते 5 आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमल नेताम के नेतृत्व में जुआ-सट्टा खेलाने वाले के खिलाफ पूर्व में दिए गए निर्देश के पालन में 16 अक्टूबर को विशेष अभियान चलाकर जुआ-सट्टा खेलाने एवं खेलने वाले आरोपी विजय खुंटे के पास से 430 रुपए, फड़ से 120 रुपए कुल 550 रुपए, विश्व यादव से 320 रुपए व फड़ से 190 रुपए कुल 510 रुपए, नंदराम भारती से 200 रुपए व फड से 100 रुपए कुल 300 रुपए, ओमप्रकाश ढ़ीमर से 700 रुपए व फड से 240 रुपए कुल 940 रुपए एवं आदित्य चतुर्वेदी के पास से 500 रुपए व फड़ से 250 रुपए कुल 750 रुपए कुल जुमला रकम 3050 रुपए एवं 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे