राजनांदगांव
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। शांतिनगर नगर करूणा बुद्ध विहार में बौद्ध सेवा समिति एवं रमाआई महिला मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय वर्षावास आयोजन 8 व 9 अक्टूबर को किया गया। 8 अक्टूबर को उपासक-उपासिकाओं व बच्चों ने गीत, कविता एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं 9 अक्टूबर को वर्षावास समारोह का समापन किया। इस अवसर पर संदीप कोल्हाटकर, अनुपमा श्रीवास, संजय हुमने, पूनम कोल्हाटकर, संगीता मेश्राम, सुनीता ईलमकार, सुभाष मेश्राम, रेणुका शेन्डे, मंगला ईलमकार, लीला मेश्राम, राजकुमार ऊके, मुन्ना मेश्राम, कुणाल बोरकर, जगन्नाथ मेश्राम, यादवराव भीमटे, महेश शेन्डे, किशोर भीमटे, रोशन शेन्डे, प्रदीप भीमटे, बसंत कोल्हाटकर, राजू मेश्राम, रवि ईलमकार, डॉ. पन्नालाल वासनिक, डॉ. विजय ऊके, एमबी अनोखे, पूर्णिमा नागदेवे, संतोष बोरकर, विजय रंगारी, शुभम रावत, नंदा मेश्राम, माया वासनिक, विनोद सावरकर, नीतू अनोखे सहित अन्य लोग शामिल थे।


