राजनांदगांव
संघ ने किया विद्यार्थियों को कापी-पेन वितरित
27-Jul-2022 3:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 27 जुलाई। समाजसेवक संघ ने कौरिनभाठा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सौ छात्र-छात्राओं को कॉपी पेन एवं रेनकोट वितरित किया। स्टेशनरी व रेनकोट वितरित करते संघ के अध्यक्ष संजीव सिंघल ने विद्यार्थियों को सावन माह की शुभकामनाएं दी। कार्यकम में संघ महासचिव तारिक ललानी, उपाध्यक्ष मरियम ललानी, डॉ. शिवानी दीवान तिवारी, उपस्थित थे। श्री सिंघल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव मनाने एवं कौरिनभाठा बस्ती में मिष्ठान वितरित करने की घोषणा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे