राजनांदगांव
शांतिनगर करूणा बुद्ध विहार में 3 माह का वर्षावास प्रारंभ
15-Jul-2022 3:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 15 जुलाई। शांतिनगर करूणा बुद्ध विहार में तीन माह का वर्षावास कार्यक्रम प्रारंभ हो गया। वर्षावास प्रारंभ के प्रथम दिन शांतिनगर करूणा बुद्ध विहार में बौद्ध अनुयायियों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सारनाथ की स्टोरी दिखाकर आषाढ़ पूर्णिमा और वर्षावास के महत्व को समझाया गया, जहां तथागत गौतम बुद्ध ने पहली बार पंचवर्गीय भिक्खुओं को धम्म की दीक्षा देकर प्रथम धम्म उपदेश दिए थे।
इस अवसर पर संदीप कोल्हाटकर, अनुपमा श्रीवास, राजकुमार ऊके, संजय हुमने, संगीता मेश्राम, सुनीता ईलमकार, बसंत कोल्हाटकर, कंचना मेश्राम, पूनम कोल्हाटकर, यश मेश्राम, रेणुका शेन्डे, सागर हुमने, ललिता ऊके, रोशनी शेन्डे, कुणाल बोरकर, दुर्गा गजभिये, बसंत रुसे, लीला मेश्राम, सीमा भीमटे सहित अन्य लोग शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे