राजनांदगांव
मथुरा में टारगेट बॉल नेशनल स्पर्धा 22 से
21-Apr-2022 2:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 अप्रैल। टारगेट बॉल नेशनल प्रतियोगिता 6वां फेडरेशन कप मथुरा उत्तरप्रदेश में 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित है। इसमें छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने नेशनल प्रतियोगिता में जाने क्वालीफाई किया।
उक्त जानकारी देते छत्तीसगढ़ राज्यके टारगेट बॉल के जनरल सेक्रेटरी सुनील नागदौने ने बताया कि स्पर्धा में रिंकी (शूटर) कप्तान, प्रज्ञा मिश्रा, रिमझिम मिश्रा, साक्षी भगत, खुशबू गुप्ता, सुलेखा टोप्पो (सरगुजा) से खेलेंगी, साथ ही राजनांदगांव से योगिता यादव, बेमेतरा से जमुना खेलेगी।
पिछली बार हैदराबाद में नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक से उत्साहित बालिकाओं ने मथुरा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी अपना वर्चस्व कायम रखने का हौसला रखा है।
मैच क्वालीफाई कराने टारगेट बाल के सरगुजा के सेक्रेटरी एवं कोच राजेश प्रताप सिंह को इसका श्रेय जाता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे