राजनांदगांव
23 से घर-घर पहुंचेंगे डोंगरगढ़ विधायक
20-Apr-2022 4:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
डोंगरगढ़, 20 अप्रैल। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल तुंहर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत गांव में घर-घर पहुंचकर जनता से मुलाकात करेंगे। साथ ही अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समस्या का त्वरित निदान कराने का प्रयास करेंगे। इसके तहत 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से ग्राम पलांदूर, केसली,मोहारा, तेंदूभाठा, मडिया एवं 24 अप्रैल को लोहझरी, कन्हारगांव, जटकन्हार, हरणसिघी तथा 25 अप्रैल को वनांचल ग्राम उदरीछापर, तोतलभरी, घोटिया, बाकलेडी, शिवपुरी के गांव में घर-घर दस्तक देंगे। इसके साथ ही जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लाूक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, सभी संगठन के पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे