राजनांदगांव

नांदगांव आ रहे केंद्रीय मंत्री सिंधिया
15-Apr-2022 1:56 PM
नांदगांव आ रहे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

आकांक्षी योजना की समीक्षा बैठक और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल।
केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 और 19 अप्रैल को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर पहुंचेंगे। श्री सिंधिया 18 अप्रैल की देर शाम को राजनांदगांव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन यानी 19 अप्रैल को आकांक्षी योजना को लेकर अफसरों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

सिंधिया के मीडिया से मुखातिब होने का कार्यक्रम है। दरअसल आकांक्षी योजना में राजनांदगांव जिले को भी शामिल किया गया है। इस योजना का परीक्षण और सुझाव के संबंध में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में केंद्रीय मंत्रियों को जमीनी रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में सिंधिया का राजनांदगांव दौरा हो रहा है।

भाजपा में शामिल होने के बाद सिंधिया का यह जिले में पहला दौरा है। भाजपा नेताओं के साथ वह केंद्रीय नेतृत्व के विचार और सुझाव को लेकर बैठक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अपने प्रवास के दौरान सिंधिया राजनंादगांव के ठेलकाडीह क्षेत्र में बरसों पुरानी विमानतल  की मांग को लेकर घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले भी एरोड्रम को लेकर सर्वे भी हुए हैं।


अन्य पोस्ट