राजनांदगांव

फर्जी आडियो के खिलाफ भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
12-Apr-2022 4:25 PM
फर्जी आडियो के खिलाफ भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

 जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
सोमवार को सोशल मीडिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ एक फर्जी ऑडियो वायरल होने पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में भाजपा ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत पत्र सौंपा।

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने मांग करते कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के विरुद्ध सोशल मीडिया में वायरल किए जा रहे कथित ऑडियो को डिलीट कराएं एवं चुनाव को प्रभावित करने एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को बदनाम करने के उद्देश्य से जारी वीडियो के खिलाफ जो वीडियो को प्रसारित कर रहे हैं, उनके खिलाफ  भी एफ आई आर दर्ज करें तथा त्वरित कार्रवाई करें।

जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों द्वारा योजनाबद्ध ढंग से षड्यंत्र करके उक्त फर्जी आडियो को जारी किया गया है, ताकि बृजमोहन अग्रवाल को बदनाम किया जा सके और चुनाव को प्रभावित किया जा सके। श्री याद

 ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन द्वारा निष्पक्ष ढंग से उक्त प्रकरण पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रदेश भाजपा के बैनर तले उग्र आंदोलन करेंगे और न्यायोचित प्रशासनिक कार्रवाई करने हेतु भाजपा बाध्य होगी। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान तरूण लहरवानी, किशुन यदु, गोलू गुप्ता,  अशोकादित्य श्रीवास्तव, गगन आइच, अरुण साहू, आशीष डोंगरे, उज्जवल कसेर, कमलेश लहरे, पंकज वर्मा, राज सोनकर, पिलेश साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट