राजनांदगांव

भाजपा कार्यकाल में पक्षपात से विकास हुआ अवरूद्ध - यशोदा
11-Apr-2022 3:10 PM
भाजपा कार्यकाल में पक्षपात से विकास हुआ अवरूद्ध - यशोदा

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को उसके संसदीय कार्य काल की निष्क्रियता को बताया।  उन्हेंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि 15 वर्षीय भाजपा कार्यकाल में जिस प्रकार से खैरागढ़ विधानसभा के साथ पक्षपात किया गया था, उसके कारण ही विकास अवरूद्ध हुआ। 3 वर्षीय कांग्रेस कार्यकाल में निष्पक्षता के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने खैरागढ़ क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन को बढ़ाने व संस्कृति को बचाने खैरागढ़ चुनाव के लिए विशेष रूप से घोषणा पत्र जारी किया है। उस घोषणा पत्र में वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में छात्रावास, छुईखदान की विलुप्त हो चुकी पान के लिए पान अनुसंधान केंद्र की स्थापना और क्षेत्र में टमाटर की भरपूर उत्पादकता को देखते महिला स्व सहायता समूह को टमाटर उत्पादन हेतु प्रोत्साहित कर फूड प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना की बात की गई है।
 


अन्य पोस्ट