राजनांदगांव
अभिलाषा संस्था के बच्चों संग विधायक ने मनाया जन्मदिन
07-Apr-2022 1:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने गुरुवार को अपना जन्मदिन अभिलाषा संस्था के मूकबधिर विद्यार्थियों के बीच सादगी के साथ मनाया।
विधायक श्रीमती साहू ने जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को उपहार भी दिए। वहीं उनके साथ समय व्यतीत किया। इधर जन्मदिन पर बधाई देने के लिए श्रीमती साहू को राज्यभर के आला नेताओं और जिले के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। श्रीमती साहू ने शालीनतापूर्वक जन्मदिन मनाने का ऐलान किया था। वह सादगी पसंद महिला मानी जाती है, इसलिए उन्होंने किसी भी तरह के आयोजन और कार्यक्रम नहीं करने का समर्थकों से आह्वान किया था। उधर शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत अन्य नेताओं ने विधायक श्रीमती साहू को बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे