राजनांदगांव

पीएम आवास अधूरे, ग्रामीणों में आक्रोश
28-Mar-2022 2:54 PM
पीएम आवास अधूरे, ग्रामीणों में आक्रोश

जनता के हित में सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए-अभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह रविवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर साहू समाज के बसंतपुर के युवा सम्मेलन में शाामिल हुए। उन्होंने साहू समाज के अनुशासन एवं नियम की प्रशंसा की। तत्पश्चात श्री सिंह भर्रेगांव, धीरी, ईरा, सांकरा व अंजोरा के फाग प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आयोजित झांकी का आनंद भी लिया।

मीडिया सेल के अनुसार ग्रामीणों ने अभिषेक सिंह को बताया कि गांव में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना की राज्य सरकार ने किस्त जारी नहीं की है। जिसके कारण सभी मकान अधूरे हैं। गांव में राज्य सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
अभिषेक सिंह ने राज्य सरकार पर तंज कसते कहा कि केंद्र की योजनाओं को राजनीतिकरण करने की भूपेश सरकार की शैली निंदनीय है। जनता के हित में सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

पूर्व सांसद श्री सिंह दोपहर 1.30 बजे अतुल रायजादा की माताजी की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए और शोक संवेदना व्यक्त की। तत्पश्चात गगन गुप्ता के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए और अंत में ब्राह्मणपारा स्थित राज दुबे के घर शोक संवेदना व्यक्त करते श्री सिंह शीतला मंदिर के पुजारी के घर भी पहुंचे एवं उनके घर उनके यहां हुई गमी पर दुख व्यक्त किया एवं सांत्वना दी।


अन्य पोस्ट