राजनांदगांव
बालकदास बलिदान दिवस 28 को
27-Mar-2022 2:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 27 मार्च। जिला सतनामी सेवा समिति पंजीयन क्रमांक 5041 जीई रोड राजनांदगांव के तत्वावधान में गुरू बालकदास का शहादत दिवस अवसर पर युवा नवजागरण संकल्प शिविर का आयोजन कल 28 मार्च को 11 बजे किया जाएग।
जिला सतनामी सेवा समिति के अध्यक्ष सूर्यकुमार खिलाड़ी एवं राजमहंत चैनदास बांधव ने बताया कि सतनाम आंदोलन के महानायक समाज को संगठित करने वाले पराक्रमी राजा गुरू बालक दास जी का कल 28 मार्च को बलिदान दिवस को इस वर्ष युवा नवजागरण संकल्प शिविर के रूप में मनाने जा रही है। उन्होंने सामाजिक बंधुओं से आयोजन में सहभागिता की अपील की। उक्त जानकारी जिला सतनामी सेवा समिति के मीडिया प्रभारी तामेश्वर बंजारे ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे