राजनांदगांव

भीषम पटेल का निधन
25-Jan-2022 3:39 PM
भीषम पटेल का निधन

राजनांदगांव, 25 जनवरी । छुरिया ब्लॉक के ग्राम पदगुड़ा निवासी भीषम पटेल (50) का निधन हो गया। भीषम पटेल ग्राम के वरिष्ठ कास्तकार रहे। वे अपने पीर्छे पत्नी सहित एक पुत्र व एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।  उनका अंतिम संस्कार ग्राम के मुक्तिधाम में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों एवं ग्रामवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
 


अन्य पोस्ट