राजनांदगांव
मंच ने जरूरतमंदों को बांटी सामग्री
02-Nov-2021 5:10 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 2 नवंबर। स्वामी विवेकानंद युवा जागृति मंच द्वारा दीपावली के पहले शहर के गरीब व जरूरतमंदों को नए कपड़े, साड़ी, चादर और अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मंच के जिलाध्यक्ष जीवन साहू ने बताया कि मंच के पदाधिकारियों ने सामुहिक आयोजन न कर घर-घर सामग्री पहुंचाने की सेवा की गयी। सामग्री वितरण में मंच के जीवन साहू, संजय शर्मा, रितेश यादव, सोनल देवांगन, देवश्री, भरत देवांगन, आदित्य पराते, पंकज झा, अभिषेक गिरपूंजे, शेखर, ललित श्रीवास, ऋषि, उदित का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रोहित ने दी
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे