राजनांदगांव

कोरोनाकाल में कांग्रेस की भूमिका अग्रणी - शाहिद
14-Oct-2021 1:07 PM
कोरोनाकाल में कांग्रेस की भूमिका अग्रणी - शाहिद

कांग्रेस ने दी राहत, मुआवजा और भाजपा ने दी महंगाई-झूठा वादा

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कोरोनाकाल में मृतक परिवार को मुआवजा देने के लिए छग सरकार की मजबूत पहल का स्वागत करते कहा कि पूरे कोरोनाकाल में कांग्रेस ने ही जनता को राहत से लेकर मुवावजा देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। वहीं भाजपा ने जनता को महंगाई, किसानों को काले कानून की आग में झोंककर आपदा में अवसर ढूंढने का काम की है।

महामंत्री शाहिद ने बताया कि जहां कांग्रेस की रीति और नीति जनता के हितों की लिए रहती है। वहीं भाजपा पूंजीवादी है, देश के युवा नेतृत्व राहुल गांधी ने कोरोना की आपदा को देखते सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ कड़ाई करने केंद्र सरकार से मांग की थी, पर केंद्र सरकार के अडिय़ल रवैया के चलते उनकी बातों को गौर न कर देश की जनता को कोरोना की आगोश में समाहित किया। जैसे-जैसे कोरोना महामारी बढ़ती गई वैसे-वैसे केंद्र में बैठी भाजपा सरकार अपना राजधर्म भूल सिर्फ  जुमलेबाजी में मस्त रही। जनता को राहत देने में पूरी तरह असफल रही। 20 हजार करोड़ की पैकेज को आज तक जनता ढूंढ रही है। वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने जहां गरीबों को मुफ्त चावल, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त शिक्षा किसानों एवं पशुपालकों के लिए न्याय योजना लागू कर राज्य ही नहीं विश्व में अपना जनहित हितैषी निर्णय का लोहा मनवाया है ।

वहीं भाजपा सरकार रसोई गैस पेट्रोल के दाम बढ़ाने सहित सरकारी संपत्तियों को जो बेचने का काम की है । जिसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ा है। उज्जवला योजना और तीन काले कृषि कानून घर की रसोई से लेकर देश को जलने पर विवश कर दिया है । कोरोना  में वैक्सीन रूपी बचाव के लिए देश की जनता आस लगाए बैठी थी, उस पर भी मोदी सरकार ने भेदभाव कर देश की जनता के साथ जब धोखे पर उतारू हो गई थी तो वहां भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह देश के युवा नेतृत्व राहुल गांधी ने जो मोदी सरकार को सुझाव दिए और उन मजबूत सुझावों को मोदी सरकार मानने पर विवश हुई। जिसके चलते ही देश के लोगों को युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध हो पाई वैक्सीन नीति में भी छग सरकार ने नि:शुल्क की घोषणा कर मोदी सरकार को जो आईना दिखाया, वह जन स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस की दूरगामी सोच के साथ लिया गया निर्णय साबित हुआ है।

 


अन्य पोस्ट