राजनांदगांव
बारिश से नदी-नालों में जल स्तर बढ़ा
13-Sep-2021 8:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 13 सितंबर। दो-तीन दिनों से दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव हो रहा है और तेज हवा के बिजली चमकने के बाद जमकर बारिश हुई। जिसके चलते साल्हेवारा क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर रहा।
मिली जानकारी अनुसार दो दिनों में गंडई क्षेत्र एवं साल्हेवारा क्षेत्र में जबर्दस्त बारिश हुआ। लगातार बारिश के चलते खेतों की प्यास बुझी और धान के पौधे लहलहाने लगे हैं। अब किसानों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है। वहीं बारिश ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दिया है।
बकरकट्टा से साल्हेवारा आने वाले मार्ग पर बने पुलिया में बारिश के चलते पानी पुलिया के उपर बहने लगा था और आवागमन लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक अवरूद्ध रहा। लोग इस मार्ग पर पडऩे वाले चटर्रा नाला, आमानाला व त्रिशूल नाला में भारी उफान के चलते घंटों फंसे रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे