रायपुर
चौबे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 2 लाख
14-Apr-2021 7:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 अप्रैल। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, पीडि़तों के इलाज एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी ओर से 2 लाख रुपये की राशि दान स्वरूप दी है।
उन्होंने उक्त राशि का चेक मुख्यमंत्री सचिवालय को भिजवाने के साथ ही राज्य के दानदाताओं, समाजसेवियों, उद्योगपतियों, स्वयंसेवी- समाजसेवी संस्थाओं के लोंगों और किसान भाइयों से पिछली बार की भांति इस बार भी जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में मुक्तहस्त से राशि दान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति इस बार ज्यादा गंभीर है। कोरोना पीडि़तों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हम सबको मिलकर सहयोग करना चाहिये।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे