रायपुर

गोंडवाना कप 120 खिलाडिय़ों ने साइन इन
19-Feb-2021 5:17 PM
गोंडवाना कप 120 खिलाडिय़ों  ने साइन इन

शनिवार से क्वालीफाइंग राउंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 फरवरी।
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छग प्रदेश टेनिस संघ के द्वारा गोंडवाना कप आल इंडिया मेंस टेनिस प्रतियोगिता (2.5 लाख) का आयोजन  22 से 26 फरवरी तक यूनियन क्लब ,छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है। टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउँड के साइ्रन इन शुक्रवार को यूनियन क्लब में संपन्न हुए जिसमें 120 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेन्द्र सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गोंडवाना कप के क्वालीफाईंग राउंड शहर के यूनियन क्लब, छत्तीसगढ़ क्लब,वी आई पी क्लब में खेले जाएंगे। मेन ड्रा के मैचेस यूनियन क्लब  एवं छत्तीसगढ़ क्लब में खेले जाएँगे।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा हैं तथा प्रबीन नायक को आयता सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट