रायपुर

चिटफंड निवेशकों को ब्याज समेत जमापूंजी भुगतान मांग
25-Jan-2021 5:21 PM
चिटफंड निवेशकों को ब्याज  समेत जमापूंजी भुगतान मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
छग नागरिक अधिकार समिति ने यहां पटेल विद्या मंदिर में एक बैठक कर सरकार से मांग की है कि प्रदेश के चिटफंड निवेशकों-अभिकर्ताओं की उनकी जमापूंजी का ब्याज समेत भुगतान किया जाए। रकम वापस ना मिलने पर वे सभी फिर से सडक़ पर उतरने मजबूर होंगे। 

समिति अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि निवेशकों का शत-प्रतिशत भुगतान किया जाना प्रदेश सरकार की जवाबदारी है और कम भुगतान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनांदगांव के यालकों निवेशकों को मात्र 30 प्रतिशत रकम भुगतान हो पाया है, जबकि प्रदेश की 125 में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपये फंसे हुए हैं। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार, भुगतान के नाम पर सिर्फ श्रेय लूटने के प्रयास में लगी है। पाई-पाई चुकाने का वायदा कर सत्ता में आई कांग्रेस अब अपना वायदा पूरा करें। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत भुगतान की मांग पर प्रदेश में एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा जल्द बनाई जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट