रायपुर

सरकारी जमीन पर कब्जा, तोडफ़ोड़
14-Jan-2021 5:24 PM
सरकारी जमीन पर कब्जा, तोडफ़ोड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी।
निगम जोन-8 की टीम आज गुढिय़ारी के बड़ा अशोकनगर पहुंची। इस दौरान यहां सामुदायिक भवन के पास करीब एक हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर कब्जा हटाया गया। थ्रीडी से बनाई गई चारदीवारी तोड़ दी गई। 

जोन 8 कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व में निगम की टीम आज दलबल के साथ बड़ा अशोक नगर पहुंची। इस दौरान लोगों की शिकायत पर पूछताछ करते हुए यहां सामुदायिक भवन के पास सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। यहां किसी व्यक्ति ने करीब एक हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था। चारदीवारी बनाकर वहां निर्माण की भी तैयारी की जा रही थी। थ्रीडी तथा मजदूरों की सहायता से अभियान चलाकर नजूल जमीन कब्जामुक्त करा लिया गया। 

निगम अधिकारियों का कहना है कि कब्जा करने वाले को जोन 8 नगर निवेश विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। ऐसे में नियमानुसार कब्जा हटाया गया। उनका कहना है कि शहर में सरकारी जमीन पर कब्जा शिकायत मिलने पर तुरंत हटाने और कब्जाधारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट