रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जनवरी। राजधानी रायपुर के एक मोबाइल दुकानदार के बैंक खाते से वहां काम करने वाले एक कर्मी ने करीब 6 महीने में 6 लाख से अधिक रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। दुकानदार की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस आरोपी कर्मी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर गुढिय़ारी के साधुराम जीवनानी(60) की बड़ा अशोक नगर गुढिय़ारी में एक मोबाइल दुकान है, जहां फाइनेंस में भी मोबाइल बेचा जाता है। आरोपी अखिलेश्वर पांडे (30) दुकान में एकाउंट और मोबाइल खरीदी-बिक्री का काम करता था। इसके चलते दुकानदार ने विश्वास कर अपने बैंक खाते का आईडी पासवर्ड उसे दे दिया।
बताया गया कि 21 जनवरी को दुकानदार के मोबाइल पर 10 हजार रूपए डेबिट का मैसेज आया। बैंक जाकर खाता चेक करने पर पता चला कि कर्मचारी अखिलेश्वर ने 21 मई 2020 से 7 जनवरी 2021 के बीच उसके एचडीएफसी बैंक खाते से 6 लाख 2 हजार 920 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया है। गुढिय़ारी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। उनका कहना है कि आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है।