रायपुर

बिजली बिल विवाद, रवि भवन व्यापारियों का जल्द सुनवाई के लिए आयोग को ज्ञापन
13-Jan-2021 5:55 PM
बिजली बिल विवाद, रवि भवन व्यापारियों का जल्द सुनवाई के लिए आयोग को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जनवरी। रवि भवन व्यापारी संघ ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को ज्ञापन सौंपकर बिल से जुड़े विवाद का निपटारा जल्द से जल्द करने का आग्रह किया है।

रविभवन के बिल्डर और व्यापारियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इन सबके बीच बिजली बिल को लेकर भी कई तरह की शिकायतें रही हैं। इस पूरे मामले पर आयोग ने प्रकरण दर्ज कर सुनवाई शुरू कर दी है। 29 जनवरी को सुनवाई होनी है।

इसी बीच रवि भवन व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने आयोग के अध्यक्ष डीएस मिश्रा  को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि प्रकरण की सुनवाई की तिथि 29 जनवरी को निर्धारित की गई है। यह लंबी अवधि है, क्योंकि पूर्व में ही प्रकरण को बहुत विलंब हो चुका है। बिल्डर की प्रताडऩा और अधिक वसूली से परेशान हैं। साथ ही प्रकरण वापस लेने के लिए बिजली सप्लाई बंद करने जैसी धमकी दी जा रही है। इससे व्यापारी काफी परेशान हैं। व्यापारियों ने जल्द से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है ताकि न्याय मिल सके।

 


अन्य पोस्ट