रायपुर

इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति क्रिकेट कुशल के 4 गेंदों पर 4 विकेट के सामने यश बैंक ध्वस्त
11-Jan-2021 9:55 PM
इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति क्रिकेट कुशल के 4 गेंदों पर 4 विकेट  के सामने यश बैंक ध्वस्त

सराफा, हीरा ग्रुप और स्पर्श हॉस्पिटल की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के तत्वावधान में स्व. इंदरचंद धाड़ीवाल स्मृति कांग्रेस कॉरपोरेट लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन 3 मैच खेले गए, खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पहला मैच डीबी पैंथर दुर्ग और स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई के मध्य खेला गया। इस मैच में स्पर्श हॉस्पिटल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीबी पैंथर्स ने 79 रन 9 विकेट खोकर बनाये, जिसमें आशीष ने सर्वाधिक 26 रनों के योगदान दिया। जवाब में स्पर्श हॉस्पिटल 80 रनों का लक्ष्य 7.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया, जिसमें आलोक ने 27 रन बनाए, मैन ऑफ द मैच कुनाल रहे जिन्होंने 2 ओवरों में 4 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

दूसरा मैच कैग महालेखाधिकार और हीरा ग्रुप के मध्य खेला गया। इस मैच में कैग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 83 रन बनाये, जिसमें सर्वाधिक युवराज ने 46 रनों के योगदान दिया। जबाव में हीरा ग्रुप ने यह लक्ष्य 8.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।  इस मैच के मैन ऑफ द मैच यशवंत रहे जिन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।

अंतिम मैच रायपुर सराफा और यस बैंक के मध्य खेला गया, इस मैच में यस बैंक कॉरपोरेशन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सराफा ने 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए जिसमें अभिषेक सिंघी ने 37 रनों की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यस बैंक केवल 55 रन ही बना सकी, इस मैच के मैन ऑफ द मैच कुशल रहे जिन्होंने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लिए।


अन्य पोस्ट