रायपुर

अफसर के बेटे ने बीच सडक़ युवती से मारपीट की, जुर्म
11-Jan-2021 5:02 PM
 अफसर के बेटे ने बीच सडक़ युवती से मारपीट की, जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जनवरी। महिला अफसर के बेटे ने बीती रात में कचना खम्हारडीह फाटक के पास बीच सडक़ पर जमकर गुंडागर्दी की। उसने यहां ओवरटेक कर एक कार को रोका और फिर उसमें बैठे युवक-युवती से मारपीट, गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। एक युवती की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है।

जानकारी के मुताबिक खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले फाइनेंस विभाग में एडिश्नल डायरेक्टर गीता देवी सोनी का पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह बीती रात में कचना खम्हारडीह गया था। इस दौरान उसने बीच सडक़ पर गुंडागर्दी की। इसकी शिकायत एश्वर्या किंगडम निवासी ललित अग्रवाल की पुत्री राधिका अग्रवाल (20) ने अपने परिजनों के साथ खम्हारडीह पुलिस में करते हुए कार्रवाई की मांग की।

युवती ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह अपने भाई के साथ कार से घर लौट रही थी, तभी कचना फाटक बंद होने से अपनी कार ओवरटेक करते हुए सामने खड़ी कार के आगे कर खड़ी कर दी। फाटक जैसे ही खुला तो पीछे से एक कार आई जिसमें महिला अफसर का पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह सवार था। उसने उतरकर उसकी कार को रोक दिया और ये कहकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया कि ओवरटेक करती हो। लडक़ी ने विरोध किया तो युवक ने गाली गलौज, मारपीट के साथ धमकी देनी शुरू कर दी।

दूसरी तरफ आरोपी युवक ने खुद खम्हारडीह पुलिस में पहुंचकर  पीडि़त पक्ष के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस फिलहाल दोनों की शिकायत पर जांच में लगी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट