रायपुर

मौतें-3490, एक्टिव-8967, डिस्चार्ज-276774
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी। प्रदेश में कोरोना मरीज दो लाख 89 हजार पार हो गए हैं। बीती रात मिले 661 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 2 लाख, 89 हजार 231 हो गई है। इसमें से 34 सौ 90 मरीजों की मौत हो गई है। 8 हजार 967 एक्टिव हैं और इनका एम्स समेत अलग-अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। 2 लाख 76 हजार 774 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8 बजे 661 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 123, दुर्ग से 114 मरीज मिले हैं। राजनांदगांव-39, बालोद-34, बेमेतरा-14, कबीरधाम-17, धमतरी-19, बलौदाबाजार-12, महासमुंद-34, गरियाबंद-2, बिलासपुर-57, रायगढ़-42, कोरबा-16, जांजगीर-चांपा-22, मुंगेली-3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-10, सरगुजा-25, कोरिया-19, सूरजपुर-13, बलरामपुर-5, जशपुर-16, बस्तर-3, कोंडागांव-14, दंतेवाड़ा-0, सुकमा-1, कांकेर-5, नारायणपुर-0, बीजापुर जिले से 2 व अन्य राज्य से 0 मरीज सामने आए हैं। ये मरीज आसपास कोरोना अस्पतालों में भेजे जा रहे हैं। दूसरी तरफ कल 5 मरीजों की मौत हो गई। इसमें 3 की कोरोना से एवं 2 की अन्य बीमारियों के साथ कोरोना से हुई है।
रायपुर में कोरोना 54 हजार पार
राजधानी रायपुर समेत जिले में कोरोना मरीज 54 हजार पार हो गए हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात मिले 123 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 54 हजार 355 हो गई है। दूसरी तरफ, इन सभी मरीजों में से 739 की मौत हो चुकी है। 2 हजार 267 एक्टिव हैं, जिनका अलग-अलग जगहों पर इलाज जारी है। 51 हजार 349 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।