रायपुर

मृणालिका ओझा की सचित्र कहानी पुस्तिका पानी का मान विमोचित
10-Jan-2021 4:51 PM
मृणालिका ओझा की सचित्र कहानी  पुस्तिका पानी का मान विमोचित

रायपुर, 10 जनवरी। विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में नारायणी साहित्य अकादमी एवं चरामेति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चावड़ा फार्म हाउस,  ग्राम गोमची में आयोजित  कार्यक्रम में डॉ.मृणालिका ओझा की राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित बालोपयोगी सचित्र पुस्तिका पानी का मान का विमोचन खेतिहर मजदूर परिवार के बच्चे चुलबुली, करण, आकाश, पंडित, जितेन्द्र, महेश, पिंकी, तन्नु द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों को खिलौने एवं मिठाई वितरित किया गया।   इस अवसर पर डॉ.मृणालिका ओझा ने  कहा कि पानी का महत्व हमेशा से ही रहा है। हम सब पानी बचाने की जगह  उसे बर्बाद ज्यादा करते हैं। यदि हम पानी को साफ और स्वच्छ रखेंगे तो  हमें बोतलबंद पानी की  जरूरत नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम के संचालक राजेन्द्र ओझा ने चरामेति फाउंडेशन ने बताया कि  संयोजक पारूल विजय चावड़ा के मार्गदर्शन  में आयोजित कार्यक्रम में पद्मा बेन, पुष्पा सांगाणी, मधु संगोई, पूनम दोशी, राधा चौहान, कोकिला कोटक सहित आदि की भागीदारी रही।
 


अन्य पोस्ट