रायपुर

फर्जी इकरारनामा तैयार कर 51 करोड़ का जमीन सौदा
09-Jan-2021 6:13 PM
 फर्जी इकरारनामा तैयार कर  51 करोड़ का जमीन सौदा

आरोपी की गरफ्तारी नहीं, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जनवरी। राजधानी रायपुर से लगे सेजबहार की एक जमीन का फर्जी इकरारनामा तैयार कर 51 करोड़ में सौदा कर लिया गया। बाद में पता चला कि यह जमीन किसी और की है। पुलिस, धोखाधड़ी  मामला दर्ज कर जांच में लगी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पुलिस के मुताबिक रायपुर पचपेड़ी नाका निवासी दीपक रहेजा की सेजबहार स्थित अपनी एक जमीन का करीब महीनेभर पहले सौदा हो गया। सतीश कुमार सिन्हा ने इस जमीन को अपनी बताकर एक अन्य व्यक्ति से सौदा कर लिया। 51 करोड़ में जमीन का सौदाकर दो करोड़ का इकरारनामा तैयार करा लिया गया। इस दौरान जमीन खरीदने वाले ने भी रजिस्ट्री व अन्य राजस्व दस्तावेजों की जांच नहीं की।

बताया गया कि जमीन मालिक को इसकी जानकारी होने पर उसने इसकी लिखित शिकायत सेजबहार मुजगहन पुलिस में की। पुलिस का कहना है कि सेजबहार की एक कीमती जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने का प्रयास किया जा रहा था। कागजात में दो करोड़ नगद देना भी दिखाया गया है। पुलिस, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लगी है।  फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


अन्य पोस्ट