रायपुर

3 दोपहिया चोरी, 2 बंदी
09-Jan-2021 5:17 PM
3 दोपहिया चोरी, 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जनवरी।
राजधानी रायपुर के अलग-अलग जगहों से 3 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बदमाश पकड़े गए। दोनों ने इन वाहनों की चोरी न्यू राजेन्द्र नगर, टिकरापारा व कोतवाली थाना क्षेत्र से की थी। पुलिस जांच जारी है। 

गिरफ्तार आरोपियों में अंकुश गुप्ता (20)कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर रायपुर व खिलेश देवांगन (20)पारागांव गोबरानवापारा शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी पूर्व में भी 10 दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह माना भेजा जा चुका है। इसी तरह दूसरा आरोपी भी एक मामले में बाल संप्रेक्षण गृह जा चुका है। आरोपी वाहनों की चोरी कर उसे गोबरानवापारा में छिपाकर रखते थे। जब्त दोपहिया वाहनों की कीमत करीब सवा लाख रुपये आंकी गई है। 

पुलिस का कहना है कि वाहन चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद उनकी टीम जांच में लगी रही। इस दौरान गोबरानवापारा में चोरी के वाहन रखने की जानकारी मिली और कुकुरबेड़ा सरस्वती नगर रायपुर का एक युवक पकड़ा गया। पूछताछ में दूसरा युवक भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट