रायपुर

दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश के 6 कैडेट कदमताल करेंगे
06-Jan-2021 5:20 PM
दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में प्रदेश के 6 कैडेट कदमताल करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी। 
छत्तीसगढ़ के छह एनसीसी कैडेट इस वर्ष राजधानी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर राजपथ परेड और पीएम रैली में हिस्सा लेगें।  इस वर्ष म.प्र छग डायरे1रेट से कुल 40 कैडेट दिल्ली के गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगें जिसमें से छग के ६ कैडेटों की भागीदारी रहेगी। कोरोना के कारण इस बार सांस्कृतिक आयोजनों में इनकी भागीदारी नहीं रहेगी

8 सीजी गल्र्स बटालियन की जी सी आई  शारदा सराफ द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना महामारी के कारण इस बार आरडीसी कैंप के लिए स्थानीय स्तर पर कैंप आयोजित नहीं किए जा सके। विकल्प बतौर युनिट स्तर पर गणतंत्र दिवस कैंप के लिए छह कैडेटों का चयन किया गया। जिन्हें एनसीसी मुख्यालय प्रमुख ब्रिगेडियर जे एस भारद्वाज के मार्गदर्शन में 11 से 19 नवंबर तक कोटा में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षित कैडेट भोपाल में छग मप्र डायरेक्रेट के प्रशिक्षण में शामिल रहे। यहां से ये कैडेट म.प्र के कैडेटों के साथ 19 दिसंबर को दिल्ली रवाना हुए। क्वारेंटाइन के बाद उनका प्रशिक्षण जारी है। गणतंत्र दिवस परेड में छग से आशिता अग्रवाल,श्रुति शास्त्री ,हिमांशु साहू,आदित्य घोष,आंचल झा,के शिव और राजवर्धन सिंह शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट