रायपुर

वल्र्ड रिकार्ड की खातिर टेनिस क्रिकेट स्पर्धा 10 से
04-Jan-2021 10:13 PM
 वल्र्ड रिकार्ड की खातिर टेनिस क्रिकेट स्पर्धा 10 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 जनवरी।
टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ द्वारा  मिनी स्टेडियम सारखी, अभनपुर जिला रायपुर में टेनिस क्रिकेट  स्पर्धा आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता देश के 25 से ज्यादा प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 100 से ज्यादा जिलों में  स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अरुणाचल, असम, त्रिपुरा, बंगाल, बिहार, झारखंड, आदि राज्यों के खिलाड़ी भाग लेगें।  

सभी मैचों का जीवंत प्रसारण यूट्यूब, तथा फेसबुक  में  किया   जाएगा। इसे एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं एक्सक्लूसिव वल्र्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी प्रदेश  टेनिस क्रिकेट संघ के कार्यालय या विजय रत्नाकर  महासचिव   से सीधा संपर्क करके अपना पंजीयन 9 जनवरी को शाम 5 बजे तक करा सकते है। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर, महासचिव रिंटू मित्रा, कोषाध्यक्ष विजय रत्नाकर व प्रबंधक आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य पदाधिकारियों ने टेनिस क्रिकेट खिलाडिय़ों से अपील की है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी शामिल होकर स्पर्धा को सफल बनाएं।
 


अन्य पोस्ट