रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। 10 के अंतराल में 4 लाख पार करने वाली चांदी की कीमतें शुक्रवार रात 1.13 लाख रुपए टूटी। समझा जा रहा है कि कल केंद्र सरकार का बजट आने के बाद कीमतों में और गिरावट आ सकती है। शनिवार रविवार को बाजार बंद रहने से इन्ही टूटी दरों पर बिकेगा।
मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को सोना 1.87 लाख और चांदी 4 .13 लाख रुपए पार हो गई थी। शुक्रवार को इसी रेट पर कारोबार शुरू हुआ था इसके बाद कीमतों ने गोता खाया। एक बारगी तो चांदी 2=25 तक जा पहुंची थी जैसे तैसे बुलियन कारोबारियों ने बाजार अपने प्राफिट अनुसार मैनेज किया और क़ीमत 3.39 लाख रुपए किलो और
सोना 17150 0 पर रूका। इसमें भी सोना 22 कैरेट 157800 20 कैरेट 144500 रूपए रहा। इतनी बड़ी गिरावट पर जानकारों का कहना है कि भारत के बजट पूर्व स्टॉकिस्टों एवं निवेशकों की मुनाफा वसूली है। सराफा व्यवसायियों का कहना है कि कल बजट में यदि दोनों धातुओं कके आयात शुल्क में कमी की घोषणा की जाती है तो और गिरावट होगी।
सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि अमेरिका में शट डाउन की आशंका, फेडरल बैंक के अध्यक्ष को हटाने की खबरों के बीच स्टाकिस्ट अपनी मुनाफा वसूली कर रहे हैं जिससे ये उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।


