रायपुर

सेंध में तोड़ फोड़ ग्रामीण विरोध में उतरे, हिरासत में लिए गए युवक
31-Jan-2026 8:34 PM
सेंध में तोड़ फोड़ ग्रामीण विरोध में उतरे, हिरासत में लिए गए युवक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी । नवा  रायपुर  ग्रामीण पुलिस आमने सामने होने की खबर है। एनआरडीए प्रशासन पुलिस बल के साथ नया रायपुर के सेंध गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचा है। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोश और विरोध कर रहे हैं। प्रशासनिक अमला और पुलिस बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से बने मकानों को  तोड़ रहा है। पुलिस, विरोध करने वालों को हिरासत में  थाने ले गई।

एनआरडीए ने बीते दो दिनों में नवागांव और खपरी गांव में भी दो दर्जन मकान दुकानों को जमींदोज कर चुका है। बताया गया है कि यह मकान दुकान, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (क्रिकेट अकादमी) योजना के लिए आबंटित 50 एकड़ जमीन पर बनाए गए थे। यहां लोग कई पीढिय़ों से रह रहे थे और यह योजना दो माह ही मंजूर की गई थी।


अन्य पोस्ट