रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। आरंग के ग्राम भानसोज में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त मोहन लाल देवांगन ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी की शाम करीब 7.45 बजे भरत, चंद्रहास, गजेन्द्र और कुणाल देवांगन जबरन उसके घर में घुस गए और मकान को अपना बताते हुए खाली करने की धमकी दे गाली गलौज और मारपीट की।
आरोपियों ने किरायेदार की दुकान का सामान बाहर फेंक दिया। विरोध करने पर मोहन लाल के साथ जमकर मारपीट की गई। बीच-बचाव करने आई पत्नी प्रभा देवांगन और बेटे हिमांशु व मानव के साथ भी मारपीट की गई। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आमानाका के बीएसयुपी कॉलोनी निवासी ममला गोस्वामी के साथ मोहल्ले का युवक रूपधर महानंद उनकी सास परमीला देवी को जबरन गाली गलौज करने लगा। जब ममता ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी देकर महिला का हाथ पकडक़र मोड़ दिया। जिससे उंगली में चोट आई। उधर राजेंद्र नगर इलाके में गुरूमुख सिंह नगर कोडो-बोडो बस्ती में उधारी के पैसे को लेकर विवाद में मारपीट हो गया। नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारी राज धुर्वे ने आरोप लगाया कि 30 जनवरी की शाम मोहल्ले की महिला लैला मंडावी ने उससे पहले से दिए गए उधारी के पैसे की दोबारा मांग की। पैसे देने से मना करने पर महिला ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ-मुक्कों व लात-घूसों से मारपीट कर दी। घायल का इलाज मेकाहारा अस्पताल में कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


