रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। स्वामी गोविंद देव गिरी ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। श्री गिरी ने आज यहां कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद के शंकराचार्य होने पर प्रश्न चिन्ह है। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने उन्हें शंकराचार्य नहीं माना है। श्री गिरी ने कहा कि प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद का बैरिकेडिंग तोडऩा सही नहीं था। उन्होंने राम मंदिर निर्माण का भी समर्थन नहीं किया था और काशी में मोदी जी को हराने में काम किया था।
बता दें कि श्री गिरी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी हैं।वे नवधा भक्ति पर दो दिवसीय कथा वाचन के लिए रायपुर आए हुए हैं। धर्मांतरण पर उन्होंने कहा हम इसे धर्मांतरण नहीं मतांतरण कहते हैं। मतांतरण कराने वालों पर कठोर कार्रवाई करना सही है। प्रलोभन देकर मतांतरण कराना गलत है।


