रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जनवरी। गंज इलाके के एक हार्डवेयर शॉप के संचालक ने अपने ही कर्मचारी पर चोरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रतीक सेलारे ने उसकी गैर मौजूदीग में दुकान से पैसे, मोबाइल फोन और दुकान के बिल बुक चुराए। इसकी शिकायत आजाद चौक निवासी कपिलदेव ने गंज थाना में दर्ज कराई है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वर्तमान में गुरूद्वारा के पीछे संजय गांधी चौक के पास जय डोर के नाम से उसकी दरवाजे , खिडकी , एवं ट्रेडिंग का दुकान है। पिछले एक साल से प्रतीक सेलारे दुकान पर कार्यरत है। कपिलदेव दस जनवरी को किसी काम से अपने पिता के साथ खरसिया गया था। इस दौरान दुकान की देखभाल प्रतीक सेलारे कर रहा था। कपिल ने खरसिया जाने से पहले 15,000 हजार रूपए व्यवसायिक खर्च के लिए दिया था। इस बीच प्रतीन ने उसके गैरमौजूदगी में दुकान के लाकर में रखे 30,000 रूपए , मोबाइल फोन, सिम, इलेक्ट्रिक स्कूटर , बिल बुक को बिना बताए ले गया। घटना की जानकारी अन्य लोगों ने बताई। इस पर प्रतीक को फोन कर संपर्क करने पर टालमटोल करने लगा। सामान एवं पैसे लौटाने कहने पर नहीं दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रतीक सेलारे के खिलाफ विश्चासघात करने के आरोप में 306 का अपराध दर्ज किया है। पूछताछ कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।


