रायपुर

ई-व्हीकल एजेंसी दिलाने परिचित ने 42.50 लाख ठगे
31-Jan-2026 8:30 PM
ई-व्हीकल एजेंसी दिलाने परिचित ने 42.50 लाख ठगे

दो साल बाद भी नहीं मिली एजेंसी, शोरूम में लाखों का कर्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जनवरी। कोतवाली के बूढ़ापारा इलाके में युवक से ई- व्हीकल की एजेंसी दिलाने के नाम पर 42.50 लाख की धोखाधड़ी हो गई। परिचित और उसके साथी ने उसे झांसा देकर रकम हड़प लिए। शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ 420, 34 अपराध दर्ज किया  है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपेश कुमार सोनी निवासी बूढ़ापारा रायपुर व्यवसाय की तलाश में थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी पंकज कुमार जैन (कोचर) ने उसे इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन की एजेंसी दिलाने की बात कही। सहमती होने पर पंकज जैन ने उनकी मुलाकात सागर प्रकाश सिल्के से कराई, जो जिसने स्वयं को इलेक्ट्रिक व्हीकल का डिस्ट्रीब्यूटर बताते हुए एजेंसी देने का भरोसा दिलाया। दोनों आरोपियों ने मिलकर एक राय होकर रूपेश से व्यवसाय शुरू करने  22 मई 2023 से 12 अक्टूबर 2023 के बीच उसके दो बैंकों के चेकों के माध्यम से 42,50,000 रुपए लिए। जिसके बाद आरोपियों ने रूपेश को शो रूम के लिए जगह तलासने को कहा गया। उनके कहने पर रूपेश  ने संतोषीनगर, पुराना धमतरी रोड में 30 हजार रूपए मासिक किराये पर दुकान लेकर इलेक्ट्रिक वाहन शो-रूम तैयार किया। जिसमें लाखों रुपये खर्च किए गए। लगातार दबाव बनाने पर आरोपियों ने दो साल बाद केवल 14.50 लाख रुपए किश्तों में वापस किए और शेष रकम को वाहन प्रमोशन में खर्च होना बताया। इसके बाद भी सालभर बीत जाने के बाद एजेंसी, वाहन सप्लाई नहीं की गई।

शक होने पर रूपेश ने आरोपी सागर प्रकाश सिल्के के बताए पते पर जाकर संपर्क करने पर पता फर्जी पाया गया। इस प्रकार आरोपियों ने  षड्यंत्रपूर्वक धोखाधड़ी की योजना बनाकर उससे पैसे लिए थे।

मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) एवं 3(5)  अपराध पंजीबद्ध किया है आगे की जांच शुरू कर दी है।

 


अन्य पोस्ट