रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी। बीती रात अलग-अलग थाना इलाकों में मारपीट की घटनाओं से इलाके में तनाव का माहौल है। मामलों में महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं। शिकायत पर पुलिस ने संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की है।
इस बीच खरोरा के वार्ड 8 धौराभाठा में रिश्ते को लेकर हुई कहासुनी की बात को लेकर विवाद हो गया। खरोरा निवासी राहुल बंजारे, रामप्रसाद बंजारे व उसके परिवार के अन्य लोगों ने पड़ोस में रहने वाले मुकेश और उसके परिवारवालों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। इस दौरान रॉड और डंडे से भी हमला किया गया। इस हमले में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आईं। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इधर टिकरापारा इलाके के लालपुर शराब दुकान के सामने देर रात एक युवक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की गई। इसकी रिपोर्ट रितेश यादव ने थाना में दर्ज कराई। इसने बताया कि चेतन साहू और उसके साथियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्कों से हमला किया। हमले में रितेश के सिर, नाक, पैर और आंख के पास चोटें आई हैं। घटना के बाद लडक़े वहां से भाग निकले , घायल का आसपास के लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया।
उधर गोबरांवपारा के ग्राम तोरला में बहन की फोटो रखने के आरोप को लेकर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी रवि यादव उर्फ ओमप्रकाश यादव ने धमेंद्र के साथ गाली-गलौज कर किसी चीज से सिर के पीछे वार कर घायल कर दिया।
खमतराई में भी बंजारी नगर रावांभाठा में नशेड़ी युवक पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार, मारपीट करने का आरोप लगा है। इसकी रिपोर्ट राजकुमारी ने दर्ज कराई है। उसने बताया कि मोहल्ले के रहने वाला श्रीराम उर्फ सोनू ने नशे की हालत में मोहल्ले में आकर गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर दी। इस बीच महिलाओं के साथ झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान राजकुमारी को चोंटे आई। बीच-बचाव करने आई महिला को भी चोटें आईं। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं को अपराध दर्ज किया है।


