रायपुर

चांदी 10 दिन में 4 लाख पार, सोना भी दो लाख की ओर
29-Jan-2026 11:15 PM
चांदी 10 दिन में 4 लाख पार, सोना भी दो लाख की ओर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। गुरुवार को सराफा बाजार के शटर उठते ही कीमती धातुओं के भाव भी बड़ी उछाल के साथ खुले। चांदी चार लाख रुपए प्रति किलोग्राम पार हो गई।यानी चांदी प्रति 10 ग्राम 4 हजार रुपए हो गई है।और सोना 183400 रूपए प्रति तोला पर खुला।

इससे पहले चांदी को एक लाख से तीन लाख पहुंचने में 13 महीने का समय लगा था और 3 से 4 लाख पहुंचने में महज 10 दिन में छलांग लगाई।

बता दें कि 1 अप्रैल 2025 को 100000 रुपए 12 दिसंबर 2010 00 एवं 19 जनवरी 2026 को 30200 0 प्रति किलोग्राम हो गई । बीते 8 माह में 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बताया गया है कि फिजिकल बाजार से कोसों दूर रहने वाले एमसीएक्स के  अंतरराष्ट्रीय कारोबारी सराफा की दरें तय करते हैं। इसी वजह से चांदी की अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्धता भी  घट गई है।

दूसरी ओर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहाकी सोने एवं चांदी के भाव में वृद्धि का मुख्य कारण  जियो पोलिटिकल तनाव यूरोपीय देशों पर टैरिफ , अमेरिका द्वारा ईरान पर हमले की संभावना के कारण स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना और चांदी में निवेश कर रहे हैं ।  यदि अंतराष्ट्रीय तनाव इसी तरह बढ़ता रहा तो भाव में और वृद्धि की संभावना है।


अन्य पोस्ट