रायपुर

आम जगहों पर नशाखोरी करने वाले 23 हिरासत में, दो फरार वारंटी भी पकड़ाए, तीन चाकू -तलवार बरामद
29-Jan-2026 11:13 PM
आम जगहों पर नशाखोरी करने वाले 23 हिरासत में, दो फरार वारंटी भी पकड़ाए, तीन चाकू -तलवार बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। शहर में असमाजिक तत्वों और बदमाशों पर अकुंश लगाने पुलिस ने अभियान के तहत कोतवाली इलाके से दो फरार वारंटी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने रात गली मोहल्लों में अड्डेबाजी कर रहे 23 संदिग्धो को पकड़ा है। थाना गंज एवं थाना कोतवाली क्षेत्र के आसपास शराब भ_ियों, अहातों, प्रमुख बस्तियों के सुनसान मैदानों एवं संदिग्ध गतिविधियों वाले स्थलों पर घेराबंदी कर सघन चेकिंग की गई।

गंज क्षेत्र में चुना भट्टी रेलवे स्टेशन, प्रभात टॉकीज के पीछे गंजपारा क्षेत्र, शराब ठेकों के आसपास एवं अड्डेबाजी के संभावित स्थानों पर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार थाना कोतवाली क्षेत्र के नेहरू नगर, चारनाला चौक, टैगोर नगर चौक एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें हरीश टांडी, निवासी कोतवाली जो आर्म्स एक्ट के प्रकरण में स्थायी वारंटी था एवं थाना कोतवाली का पुराना निगरानीशुदा बदमाश है। इसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट, बलवा, आम्र्स एक्ट एवं हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।

करण साहू, जो आर्म्स एक्ट के एक अन्य प्रकरण में फरार वारंटी था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं गंज क्षेत्र के चुना भट्टी, शीतला मंदिर के पीछे एवं अंडरब्रिज के आसपास के क्षेत्रों में सुनसान इलाकों में नशा करने वाले को खदेड़ा गया। लडक़ों को चौकों पर ले जाकर कड़ी समझाइश दी गई।

 सिविल लाइन क्षेत्र के राजा तालाब श्याम नगर और ताज नगर इलाकों में अड्डेबाजी करते हुए एवं संदिग्ध रूप से घूम रहे कुल 23 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ व्यक्ति दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों में सवार थे। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 3 चाकू एवं 1 तलवार बरामद की गई। उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

रात गश्त के दौरान अड्डेबाज 23 संदिग्ध पकड़ाए , तलवार चाकू बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। बीती दरम्यानी रात गश्त के दौरान पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र में अड्डेबाजी करतेसंदिग्ध रूप से घूमते हुए कुल 23 युवकों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ कार और कुछ बाइक  सवार थे।, इनमें से कुछ के पास 3 चाकू एवं 01 तलवार बरामद की गई? । इनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। इसी प्रकार आजाद चौक इलाके में रात्रि 12:00 बजे से 03:00 बजे तक मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही बस स्टैंड, रजबंधा मैदान एवं बोरियाखुर्द कॉलोनी क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों, निगरानी बदमाशों, लगातार अपराधों में संलिप्तों सहित अन्य आपराधिक तत्वों की भी सघन चेकिंग की गई। दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला ने  सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी के साथ करने तथा अपराधों को घटित होने से पूर्व रोकने के निर्देश दिए गए हैं।


अन्य पोस्ट