रायपुर

भारी विरोध के बीच नवागांव में एनआरडीए ने तोड़े मकान-दूकान
29-Jan-2026 11:12 PM
भारी विरोध के बीच नवागांव में एनआरडीए ने तोड़े मकान-दूकान

ग्रामीण कह रहे- अवैध निर्माण तो पीएम आवास का लाभ कैसे दिया, प्रशासन बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। नवा रायपुर के सेक्टर 27 के नवागांव और खपरी में  एनआरडीए के अतिक्रमण हटाओ अभियान का  स्थानीय ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं। महिलाओं जेसीबी बुलडोजर के सामने लेट कर विरोध किया। चार घंटे के विरोध के बाद प्रशासन अमले ने डेढ़ दर्जन मकान-दूकानों को तोड़ा। बताया गया है कि ये सभी वहां प्रस्तावित नए स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स (संभवत: क्रिकेट एकेडमी) के लिए आरक्षित आबंटित भूखंड के दायरे में आ रहे थे।

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी  तैनात किया गया था। इलाके के जनप्रतिनिधि भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

बताया गया है कि एनआरडीए ने कुछ दिनों पहले सभी रहवासियों और दुकानदारों को नोटिस जारी कर अपने कब्जे हटा लेने कहा था। उस दिन भी नोटिस चस्पा करने पहुंचे तहसील और अनुविभागीय राजस्व अमले को विरोध का सामना करना पड़ा था। निर्धारित समय पर कब्जे न हटाने के बाद एसडीएम अभनपुर, आरंग आज सदलबल गुरुवार को कार्रवाई के लिए पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि सभी निर्माण अवैध हैं। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई पुश्तों से वहां रह रहे हैं। इनमें से कई लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ भी दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि अवैध निर्माण है, तो फिर इस योजना का लाभ कैसे और क्यों दिया गया। इसके बाद एनआरडी के अफसर तोड़ फोड़ अभियान के कारणों को स्पष्ट नहीं कर पाए। दोपहर बाद तक दोनों पक्षों पर समझाइश का दौर जारी था, और कार्रवाई रूकी हुई थी। इस अभियान के विरोध में महिलाएं पूरी ताकत के साथ सामने आ खड़ी हुई । इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अभनपुर और आरंग के विधायकों समेत इलाके के कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचे थे। सभी से फोन पर संपर्क कर लोगों ने जमकर विरोध जताया।

इसी तरह का विरोध साथ लगे गांव खपरी में भी हुआ जहां ग्रामिणों  और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।


अन्य पोस्ट