रायपुर

सडक़ों का होगा डामरीकरण कार्य
29-Jan-2026 11:10 PM
सडक़ों का होगा डामरीकरण कार्य

महापौर मीनल ने पार्षदों से मांगा प्रस्ताव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्डों के अंदर  जर्जर सडक़ों की  मरम्मत होगी। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर ग्रामीण और  पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से चर्चा कर  प्रस्ताव देने कहा है।15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत रायपुर ग्रामीण और पश्चिम के वार्डो  के लिए ढाई ढाई करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए। महापौर ने अधिकारियों को सडक़ डामरीकरण के  कार्य तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता से करने  निर्देशित किया है, ताकि इससे वार्डों के सडक़ मार्गो की दशा सुधर सके और इसका पूर्ण लाभ रहवासी आमजनों को आवागमन सुगम बनने से प्राप्त हो सके। बैठक में लोक कर्म विभाग अध्यक्ष  दीपक जायसवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, डॉ. अनामिका सिंह,  नंदकिशोर साहू, खेम कुमार सेन,  भोलाराम साहू, जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ठाकुर, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र और रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड पार्षद, अधीक्षण अभियंता  राजेश राठौर,  इमरान खान, कार्यपालन अभियंता  अंशुल शर्मा जूनियर एवं अन्य सम्बंधित अभियंता की उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट