रायपुर

12 की हड़ताल के समर्थन में ठेला यूनियन की रैली
29-Jan-2026 11:07 PM
12 की हड़ताल के समर्थन में ठेला यूनियन की रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। प्रगतिशील रेहड़ी पट्टी ठेला यूनियन महादेव घाट रायपुरा ने छोटे व्यवसायियों की  रैली निकाली। एस एन बैनर्जी शीतल पटेल पीपीएवम  सती साहू के नेतृत्व में 12 फरवरी की औद्योगिक हड़ताल के समर्थन यह रैली  निकाली गई। रैली में प्रभा गुप्ता राजेश कुमावत नीलम साहू सुशील तारक दुर्गा साहू पार्वती नीरा पाल साहू कमला धीवर रोहित गुप्ता रिंकू गुप्ता पंकज गुप्ता करण सिंह उर्वशी गुप्ता कमला साहू उत्तम साहू राजेश गुप्ता मोहित गुप्ता लाला गुप्ता मंजू कश्यप नीरा पाल गायत्री साहू आशीष सेन विकाश साहू आदि शामिल रहे।

 


अन्य पोस्ट