रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में रंग तरंग वार्षिक स्नेह सम्मेलन न्यायमूर्ति दीपक तिवारी( से.नि. न्यायाधीश) के मुख्य आतिथ्य एवं राकेश चतुर्वेदी आई.एफ.एस., से. नि. की अध्यक्षता में हुआ।
श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में मर्यादा, आदर्श ,संतोष, संयम, एकाग्रता और परिश्रम का पाठ पाठ्यक्रम में शामिल करना आवश्यक है। श्री चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण के साथ उज्जवल भविष्य के लिए लगन और निष्ठा के साथ परिश्रम को आवश्यक बताया। विप्र सांस्कृतिक प्रबंध भवन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी एवं संरक्षक अरुण शर्मा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया।
प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष तिवारी सहित प्रबंध समिति के सदस्य उमाकांत तिवारी, आनंद पांडेय ,प्रकाश तिवारी, संजय दीवान ,राजेंद्र तिवारी, विभा तिवारी ,कुसुम तिवारी ,प्रीति शुक्ला, वार्षिक उत्सव के संयोजक डॉ .दिव्या शर्मा, डॉ. आराधना शुक्ला एवं समारोह का संचालक डॉ. निधि श्री शुक्ला ने किया।


