रायपुर

बसंत पंचमी उत्सव
23-Jan-2026 5:31 PM
 बसंत पंचमी उत्सव

रायपुर, 23 जनवरी। शुक्रवार को राजधानी में बसंत पंचमी उत्सव की धूम रही । इस मौके पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना भी की गई।  कालीबाड़ी स्थित स्कूल में समिति ने बच्चों का अक्षराभ्यास  कराया। बच्चों को हिन्दी वर्णमाला के अक्षरों को ब्लैक बोर्ड में उकेर कर ज्ञान की देवी की आराधना की गई। इसके साथ ही बसंत पंचमी से ग्रीष्म ऋतु का आगमन और होली पर्व की शुरूआत भी मानी जाती है। परंपरा अनुसार गांव , शहरों में चौक चौराहों खाली पड़े जगहों पर अरंड के पेड़ व टहनी को जमीन में गड्डा खोद कर गाडऩे होलिका दहन की तैयारियों में जुट गए हैं।  तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


अन्य पोस्ट