रायपुर

खंभों में लगे खुले वितरण बॉक्स
03-Jan-2026 10:23 PM
खंभों में लगे खुले वितरण बॉक्स

नियामक आयोग के आदेशों की अनदेखी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी।
पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के खंभों में लगे खुले वितरण बॉक्स के कारण आए दिन दुर्घटनावश जानवरों की मृत्यु होती रहती है। ये वितरण बॉक्स मानव के लिए भी खतरा बने हुए हैं, विशेष रूप से जब मोटरसाइकिल, स्कूटर सवार या कार चालक अगर नियंत्रण खो कर इन वितरण बॉक्स से टकरा जाएं तो जनहानि की संभावना बनी रहती है।

इसे मुद्दे को लेकर रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग को पत्र लिखा था। आयोग ने मुद्दे का संज्ञान लेते हुए 24 नवंबर को कार्यपालक निदेशक (संचालन एवं संधारण) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए और की गई कार्यवाही से आयोग को अवगत कराने के लिए कहा। परंतु उसके बावजूद भी पूरे प्रदेश में सैकड़ो की संख्या में ऐसे वितरण बॉक्स खुले हुए हैं और न ही आयोग को की गई कार्यवाही से अवगत करवाया है। सिंघवी ने चर्चा में बताया कि खुले रहने से कुछ वितरण बॉक्स के तो दरवाजे भी चोरी हो गए हैं।  उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी के कर्मचारी सुधार कार्य के लिए इन वितरण बॉक्स को खोल तो देते हैं परंतु बिना बंद कर चले जाते हैं। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रदेश में तत्काल इन बॉक्स को बंद करने के लिए प्रदेश स्तरीय मुहिम चलाई जाए और भविष्य में सतर्कता बरती जाए।


अन्य पोस्ट