रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी। होटल कोटयार्ड मैरियट में 31 की रात दो पक्षों में हुई मारपीट में तेलीबांधा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दिनेश डोडवानी पता श्याम नगर तेलीबांधा, दिलीप अंदानी महावीर नगर, अन्य 06 - 08 व्यक्ति शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार नववर्ष का कार्यक्रम चल रहा था। लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे नाचने के दौरान दो पक्षो के 8-10 व्यक्ति के बीच में लड़ाई झगड़ा गाली गलौज मारपीट हुई। सूचना मिलने पर थाना तेलीबांधा पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ली। मारपीट करने वाले लोग पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए मौके से फरार हो गये।
दोनो पक्षो में से किसी के द्वारा भी थाना तेलीबांधा में आकर लिखित या मौखिक शिकायत नही दिया गया। घटना के संबंध में होटल प्रबंधन को थाना तेलीबांधा द्वारा नोटिस दिया गया है। जिसका जवाब अप्राप्त है। घटना के संबंध में किसी भी प्रार्थी के द्वारा शिकायत न करने पर थाना तेलीबांधा पुलिस द्वारा मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए उपरोक्त दो के साथ अन्य 6-8 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा - 296, 351(2), 115(2), 3(5) क्चहृस् का अपराध पंजीबद्ध किया है।


