रायपुर

गृहमंत्री से ठोस आश्वासन नहीं, फिर धरना स्थल लौटे सीएएफ अभ्यर्थी
03-Jan-2026 6:03 PM
गृहमंत्री से ठोस आश्वासन नहीं, फिर धरना स्थल लौटे सीएएफ अभ्यर्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जनवरी। सीएएफ भर्ती 2018 प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा के साथ कोई निर्णयात्मक चर्चा नहीं हो सकी। उल्टा गृहमंत्री ने धरना खत्म करने की चेतावनी दे दी । सभी अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ चर्चा के लिए पहुंचे थे। मंत्री से मुलाकात के बाद अभ्यर्थी फिर तूता धरना स्थल चले गए । उन्होंने बात  बताया कि गृह मंत्री हमे धरना खत्म करने बोले। हमने कहा है कि जब तक उचित आश्वासन नहीं मिलता तब तक हम धरना जारी रखेंगे। फिर मंत्री ने 5 प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री से मिलाने और उनके बात उनके सामने रखने की बात कही। बोले की हमें जानकारी दी जाएगी ।कि कब मुख्यमंत्री से मिलाया जायगा।


अन्य पोस्ट