रायपुर

स्वदेशी मेला में आंध्र दिवस मना
25-Dec-2025 9:35 PM
स्वदेशी मेला में आंध्र दिवस मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 दिसंबर। साइंस कालेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेला 2025 में बुधवार को आंध्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर आंध्रा समाज के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किए। इन कलाकारों ने  कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम नृत्य पेश किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में  श्रीमती बी अनीता राव श्रीमती सी श्रीलक्ष्मी श्रीमती सी ज्योति श्रीमती पी मीना ने गणेश वंदना/सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके बाद कुमारी श्रेया,कु गीतिका शीनू ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया।तेलुगु समाज, भाषा के बारे में श्री सी नागेश्वर राव ने भूमिका रखी।  इसके बाद श्रीमती पी रमा एंड पी श्रीधरने तेलुगु  फिल्मी गीत  श्री सन्निधि विश्वनाथ राव ग्रुप ने बैद्यनाथ धाम शिव लिंग की कहानी  नाटिका,तेलुगु लोकगीत पर  नृत्य कु अखिला कु सीता महा लक्ष्मी और मंगेश, तेलुगु गीत श्रीमती बी अनीता राव , और दबबीरू प्रभाकर कविता ने प्रस्तुत किया। मेला आयोजकों ने मंच पर आंध्र एसोसिएशन और अन्य तेलुगू समाज  के गणमान्य व्यक्तियों का परिचय और सम्मान किया।कार्यक्रम का मंच संचालन और पूरी रूपरेखा सी नागेश्वर राव, श्रीमती जगदीश्वरी पटनायक ने किया।


अन्य पोस्ट