रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 दिसंबर। कलिंगा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरकर नाइजीरिया छात्र की मौत के मामले में हिरासत में लिए गए दो अन्य पर पुलिस ने अब तक अपराध दर्ज नहीं किया है। मृतक की पहचान सैम के रूप में हुई है।जो एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि 22 दिसंबर को यूनिवर्सिटी परिसर में सैम का एक अन्य विदेशी मूल की छात्रा से विवाद हुआ था। आरोप है कि सैम छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहा था, इसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड वहां पहुंच गया।
बताया जाता है कि बॉयफ्रेंड को आते देख सैम वहां से भागने की कोशिश करने लगा और यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से नीचे कूदकर निकलने का प्रयास किया। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी ओर विवि ने एक बयान में कहा है कि नाइजीरियन छात्र की मौत से संबंधित कुछ ग़लत फ़हमी कुछ पोर्टल्स में चैनल्स मे चल रही है हम बताना चाहते है। 22दिसंबर 2025 के शाम लगभग 7 बजे कलिंग विश्वविद्यालय में अध्यनरत रूक्च्र थर्ड सेमेस्टर के एक लाइब्रेरिया देश के छात्र मिस्टर सैम, जो की सेक्टर 16 में एक निजी मकान किराए पर लेकर के रहते थे, उस मकान के चौथे मंजिल की छत से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए ।
आसपास के पड़ोसियों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर के उनको मेकाहारा अस्पताल भिजवाया जहां प्रात: उनका देहांत हो गया। थाना मंदिर हसोद की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है जांच का निष्कर्ष आने पर ही पता चलेगा।


